अब यूपी पुलिस ने कहा, रेप के लिए तंग कपड़े जिम्मेदार
एजेंसियां, लखनऊरेप और अपराध की घटनाओं पर लगाम लगा पाने में असफल रही यूपी पुलिस ने रेप की बढ़ती घटनाओं के लिए महिलाओं के पहनावे को जिम्मेदार ठहराया है. यूपी पुलिस के मुताबिक रेप की बढ़ती घटनाओं के पीछे, मोबाइल फोन कल्चर, पश्चिमी पहनावे के प्रति मोह जैसी वजहें जिम्मेदार हैं.आरटीआइ के जरिये पूछे गये […]
एजेंसियां, लखनऊरेप और अपराध की घटनाओं पर लगाम लगा पाने में असफल रही यूपी पुलिस ने रेप की बढ़ती घटनाओं के लिए महिलाओं के पहनावे को जिम्मेदार ठहराया है. यूपी पुलिस के मुताबिक रेप की बढ़ती घटनाओं के पीछे, मोबाइल फोन कल्चर, पश्चिमी पहनावे के प्रति मोह जैसी वजहें जिम्मेदार हैं.आरटीआइ के जरिये पूछे गये सवालों के जवाब में यूपी पुलिस ने अपनी यह समझ बयान की है. फिरोजाबाद के पुलिस अधिकारियों का मानना है कि महिलाओं का उन्मुक्त पहनावा ही रेप के लिए जिम्मेदार है.तरह-तरह की वजहें!दूसरी ओर मुरादाबाद पुलिस ने रेप की बढ़ती घटनाओं के लिए टेलीविजन और अश्लील विज्ञापन को जिम्मेदार ठहराया है. आरटीआइ आवेदनकर्ता लोकेश खुराना ने कहा, कुछ पुलिस थानों ने रेप के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जिम्मेदार ठहराया. कुछ ने मोबाइल फोन को, तो कुछ ने मनोरंजन की कमी को जिम्मेदार बताया.बयान की भर्त्सनायूपी पुलिस के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने कहा कि यह गैरजिम्मेदार और असंवेदनशील जवाब है. पुलिस और सरकार अपनी भूमिका निभाएं ताकि अपराध की घटनाओं पर नियंत्रण हासिल किया जा सके.आइपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा, जिसने भी यह टिप्पणी की है, उसने अपनी असफलता छिपाने की कोशिश की है. समय के साथ चीजें बदलती रहती हैं, लेकिन उससे किसी को अधिकार नहीं मिल जाता कि वह अपराध को अंजाम देने लगे.