‘सुपर नानी’ के कलाकार बिग मैजिक के शो में
मुंबई. बिग मैजिक के हंसी से भरपूर पारिवारिक मनोरंजन शो अजब गजब घर जमाई द्वारा ‘सुपर नानी’ के स्टार कास्ट के साथ दर्शकों के लिए एक अन्य रोचक एपिसोड की पेशकश की जायेगी. बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी अभिनेत्री श्वेता कुमार के साथ 31 अक्तूबर को एक खास एपिसोड में नजर आयेंगे. इस शो में शरमन […]
मुंबई. बिग मैजिक के हंसी से भरपूर पारिवारिक मनोरंजन शो अजब गजब घर जमाई द्वारा ‘सुपर नानी’ के स्टार कास्ट के साथ दर्शकों के लिए एक अन्य रोचक एपिसोड की पेशकश की जायेगी. बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी अभिनेत्री श्वेता कुमार के साथ 31 अक्तूबर को एक खास एपिसोड में नजर आयेंगे. इस शो में शरमन और श्वेता नानी-सास को ‘सुपर नानी’ के नये अवतार में परिवर्तित करने जा रहे हैं. शक्तिशाली परिवार की मिठाई की दुकान का कायाकल्प और विस्तार होने जा रहा है. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मिठाई की दुकान का प्रमोशन करने का फैसला लिया जाता है. परिवार के दामादों को ऑनलाइन स्पेस के बारे में जानकारी नहीं है और इसलिये वे अनजाने में नानी सास को आउटडेटेट महसूस कराने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. क्या होता है आगे, जानने के लिए बिग मैजिक पर देखें अजब गजब घर जमाई, 31 अक्तूबर को रात 9:30 बजे.