कीचड़ में घुस कर करनी पड़ी पूजा
रांची. इटकी रोड व इसके आसपास के लोगों को हेहल तालाब के कीचड़ में घुस कर छठ पूजा करनी पड़ी. छठव्रतियों के साथ श्रद्धालुओं को कीचड़ में ही घंटों खड़े रहना पड़ा. तालाब का पानी भी गंदा था. हालांकि पानी साफ करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर और चूना डाला गया था, फिर भी पानी गंदा […]
रांची. इटकी रोड व इसके आसपास के लोगों को हेहल तालाब के कीचड़ में घुस कर छठ पूजा करनी पड़ी. छठव्रतियों के साथ श्रद्धालुओं को कीचड़ में ही घंटों खड़े रहना पड़ा. तालाब का पानी भी गंदा था. हालांकि पानी साफ करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर और चूना डाला गया था, फिर भी पानी गंदा था. आने-जाने की राह भी गंदी थी. वहीं पंडरा, पंचशील नगर इलाके के लोगों ने पंडरा बस्ती के नीचे स्थित नदी में छठ पूजा किया. यहां काफी कम पानी था. व्यवस्था भी ठीक नहीं थी. शाहदेव नगर, हब्सी कैंप सहित अन्य इलाके के लोग गंगा मोटर तालाब पहुंचे. यहां अर्घ्य देने की ठीक व्यवस्था थी. हालांकि इन इलाकों में तालाबों व नदियों में बेहतर व्यवस्था नहीं होने की वजह से कई लोगों ने अपने घरों में ही पूजा की.