Loading election data...

झारखंड : झाविमो ने गठबंधन नहीं हो पाने के लिए कांग्रेस नेता को जिम्मेदार ठहराया

रांची : झारखंड विकास मोर्चा ने झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर विचार नहीं हो पाने के लिए कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता को जिम्मेदार ठहराया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और झारखंड में पार्टी के प्रभारी बी के हरिप्रसाद ने कांग्रेस, राजद और जदयू के बीच गठबंधन की घोषणा करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 10:14 PM

रांची : झारखंड विकास मोर्चा ने झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर विचार नहीं हो पाने के लिए कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता को जिम्मेदार ठहराया.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और झारखंड में पार्टी के प्रभारी बी के हरिप्रसाद ने कांग्रेस, राजद और जदयू के बीच गठबंधन की घोषणा करते हुए झाविमो का उल्लेख नहीं किया. झाविमो के महासचिव प्रवीण सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कल दिल्ली में हमने एक बैठक में भाग लिया जहां कांग्रेस और राजद के नेता भी मौजूद थे. उनके साथ जब हमारी पार्टी के गठबंधन को अंतिम रुप दे दिया गया था तब कांग्रेस के एक नेता ने इस पर पानी फेर दिया. उन्होंने कहा कि झाविमो के प्रधान महासचिव और विधायक प्रदीप यादव भी बैठक में मौजूद थे.

सिंह ने कहा, हमने कांग्रेस नेता से कहा कि हम जा रहे हैं और अगर आप हमारे साथ गठबंधन चाहते हैं तो आप एसएमएस या किसी अन्य माध्यम से हमें संपर्क कर सकते हैं. सिंह ने कहा कि 2 नवंबर को झाविमो उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा करने जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version