शराब बनाने वालों पर लगेगा 10 हजार का जुर्माना…ओके
फोटोपिठोरिया. थाना क्षेत्र के पुसू गांव में सतीश मुंडा के नेतृत्व में नशामुक्ति अभियान चलाया गया. इस दौरान गांव के विभिन्न घरों से दारू -हडि़या बनाने का बरतन जब्त कर उसे पुसू स्कूल के समीप जमा किया गया. बाद में ग्रामीणों ने उक्त बरतन को नष्ट कर दिया. ग्रामीणों ने दारू पीने वालों से पांच […]
फोटोपिठोरिया. थाना क्षेत्र के पुसू गांव में सतीश मुंडा के नेतृत्व में नशामुक्ति अभियान चलाया गया. इस दौरान गांव के विभिन्न घरों से दारू -हडि़या बनाने का बरतन जब्त कर उसे पुसू स्कूल के समीप जमा किया गया. बाद में ग्रामीणों ने उक्त बरतन को नष्ट कर दिया. ग्रामीणों ने दारू पीने वालों से पांच हजार तथा बनाने वालों से 10 हजार रुपये जुर्माना वसूलने का निर्णय लिया. अभियान में सुरेश मुंडा, मुमताज अंसारी, बरतू मुंडा, रतन पाहन, छटू मुंडा, शिवशंकर मुंडा, नरेश मुंडा, सुनील मुंडा, रीता देवी, ललिता देवी, सुनीता देवी, तारा देवी आदि शामिल हुए.