बेड़ो में हुई शांति समिति की बैठक…ओके
बेड़ो. मुहर्रम को लेकर शुक्रवार को बेड़ो थाना में शांति समिति की बैठक डीएसपी खिस्तोफर केरकेट्टा की अध्यक्षता में हुई. मौके पर भाईचारे के साथ मुहर्रम मनाने तथा मेला स्थल पर शांति-व्यवस्था बनाये रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रमुख अनिता मिंंज, उपप्रमुख मुदसीर हक, सर्किल इंस्पेक्टर ललन ठाकुर, बीडीओ शशिंद्र कुमार बड़ाइक, सीओ […]
बेड़ो. मुहर्रम को लेकर शुक्रवार को बेड़ो थाना में शांति समिति की बैठक डीएसपी खिस्तोफर केरकेट्टा की अध्यक्षता में हुई. मौके पर भाईचारे के साथ मुहर्रम मनाने तथा मेला स्थल पर शांति-व्यवस्था बनाये रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रमुख अनिता मिंंज, उपप्रमुख मुदसीर हक, सर्किल इंस्पेक्टर ललन ठाकुर, बीडीओ शशिंद्र कुमार बड़ाइक, सीओ मनिंद्र भगत, थान प्रभारी अशोक कुमार राम आदि उपस्थित थे.