कलश यात्रा के साथ नगर अखंड संकीर्तन शुरू ….आके

फोटो खलारी. पहाड़ी मंदिर अखंड कमेटी द्वारा आयोजित ‘सामूहिक नगर अखंड संकीर्तन’ शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया. कलश यात्रा की शुरुआत खलारी थाना प्रभारी सतीश कुमार ने की. इससे पूर्व भगवान गणेश व हनुमानजी का पूजन किया गया. एसीसी तालाब से श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ कलश में जल भर कर पहाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:02 PM

फोटो खलारी. पहाड़ी मंदिर अखंड कमेटी द्वारा आयोजित ‘सामूहिक नगर अखंड संकीर्तन’ शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया. कलश यात्रा की शुरुआत खलारी थाना प्रभारी सतीश कुमार ने की. इससे पूर्व भगवान गणेश व हनुमानजी का पूजन किया गया. एसीसी तालाब से श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ कलश में जल भर कर पहाड़ी मंदिर पहुंचे. वहां विधि-विधान से कलशों को स्थापित किया गया. वेदी पूजन, नवग्रह, लोकपाल, पंचदेवता, सर्वत्रोभद्र व शोडसोमात्री पूजन के बाद भगवान राम व हनुमानजी की आरती उतारी गयी. एक नवंबर से नगर भ्रमण करते हुए कीर्तन शुरू किया जायेगा. इस अवसर पर पुजारी जसवंत दुबे, बृजराज दुबे, श्रवणांद, शैलेंद्र सिंह, नंदलाल गुप्ता, बजरंगी साव, बाबू उरांव, विश्वनाथ सिंह, रामवदन राय, प्रमोद सिंह, भुपेश टांक, सिद्घेश्वर प्रसाद, अमरेश वर्मा, पृथ्वी सिंह, उदय यादव, बैजनाथ प्रसाद, मदनमोहन,शंभु सेन, सुशील अग्रवाल, सूर्यकांत सिंह, साधु साव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version