दो फोटो हैबुढ़मू. प्रखंड के सारले पंचायत में छठ मेला का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन प्रखंड प्रमुख रामेश्वर पाहन,थाना प्रभारी चुनवा उरांव, जिप सदस्य पार्वती देवी, कांग्रेस पार्टी के सुरेश बैठा, आजसू नेता रामजीत गंझू, भाजपा के रामप्रवेश नायक व बीडीओ शीलवंत भट्ट ने संयुक्त रूप से किया. मेला में ग्रामीणों ने जम कर खरीदारी की. साथ ही खोड़हा नृत्य व रंगारंग कार्यक्रम का आनंद उठाया. आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष जगदीश पाहन, सचिव तस्लीम अंसारी, कोषाध्यक्ष एस महतो, रामेश्वर गोप,जलेश्वर महतो, तुलसी महतो, सुरेश महतो, मुकेश,शिबू, कैलाश, मोहन,संजय आदि ने सहयोग किया.
छठ मेला में उमड़े ग्रामीण...ओके
दो फोटो हैबुढ़मू. प्रखंड के सारले पंचायत में छठ मेला का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन प्रखंड प्रमुख रामेश्वर पाहन,थाना प्रभारी चुनवा उरांव, जिप सदस्य पार्वती देवी, कांग्रेस पार्टी के सुरेश बैठा, आजसू नेता रामजीत गंझू, भाजपा के रामप्रवेश नायक व बीडीओ शीलवंत भट्ट ने संयुक्त रूप से किया. मेला में ग्रामीणों ने जम कर […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है