मेला संचालन समिति का गठन…ओके
बुढ़मू. प्रखंड के मुरूपीरी गांव में चार नवंबर को लगनेवाले देवउत्थान मेला को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों की बैठक ग्रामप्रधान संतोष पाहन की अध्यक्षता में हुई. मौके पर मेला संचालन समिति का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष राम वशिष्ठ महतो, सचिव कंपाल महतो, कोषाध्यक्ष बुधु महतो तथा संरक्षक निरंजन गिरि को मनोनीत किया गया. इसके […]
बुढ़मू. प्रखंड के मुरूपीरी गांव में चार नवंबर को लगनेवाले देवउत्थान मेला को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों की बैठक ग्रामप्रधान संतोष पाहन की अध्यक्षता में हुई. मौके पर मेला संचालन समिति का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष राम वशिष्ठ महतो, सचिव कंपाल महतो, कोषाध्यक्ष बुधु महतो तथा संरक्षक निरंजन गिरि को मनोनीत किया गया. इसके अलावे 31 लोगों को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है.