चंदा नहीं देने पर ट्रक चालक का सिर फोड़ा….ओके
फोटो :-खलारी/डकरा. चंदा नहीं देने पर कुछ लोगों ने पत्थर से मार कर ट्रक चालक का सिर फोड़ दिया. इधर, घटना से आक्रोशित ट्रक चालकों ने चूरी-बगलता मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंचे खलारी थाना प्रभारी ने चंदा की रसीद के आधार पर कमेटी के खिलाफ मामला दर्ज करने का आश्वासन […]
फोटो :-खलारी/डकरा. चंदा नहीं देने पर कुछ लोगों ने पत्थर से मार कर ट्रक चालक का सिर फोड़ दिया. इधर, घटना से आक्रोशित ट्रक चालकों ने चूरी-बगलता मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंचे खलारी थाना प्रभारी ने चंदा की रसीद के आधार पर कमेटी के खिलाफ मामला दर्ज करने का आश्वासन देकर जाम हटाया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह चंदा काट रहे लोगों ने बेलगढ़ (चंदवा) निवासी चालक कुलेश्वर महतो के ट्रक को रोका और सौ रुपये चंदा देने को कहा. चालक ने बताया कि उसके पास पैसे नहीं हैं. लौटते समय पैसा देंगे. इससे आक्रोशित होकर एक युवक चालक को गाड़ी से बाहर खींचने लगा. घबरा कर चालक ने जैसे ही गाड़ी आगे बढ़ायी, तभी एक युवक ने चालक पर पत्थर से हमला कर दिया. चालक के सिर से खून निकलता देख चंदा काट रहे लोग भाग निकले. घायल ट्रक चालक कुलेश्वर महतो को डकरा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके सिर पर छह टांके लगे.