बुंडू. अंजुमन इसलामिया कोर कमेटी की बैठक में बुंडू चौक बाजार स्थित मसजिद, अली कॉलोनी व एदेलहातू स्थित मसजिद से मुहर्रम का जुलूस निकालने पर चर्चा की गयी. सभी मुहर्रम का जुलूस अपने निर्धारित जगह से सुभाष चौक बुंडू पहुंचेगा और वहां से थाना होते हुए धुर्वामोड़ में तक जायेगा. मसजिद मुहल्ला में पकड़ी बांधने की रस्म अदा की जायेगी, जिसमें विधायक राजा पीटर मौजूद रहेंगे. बैठक में तौफिक आलम, कर्बान अंसारी, हसरत हुसैन, मो असलम इराकी, मो इस्लाम बारसी, मो कुदूश, मो जाकीर, मो बारीक, मो मकबूल, इजराइल, असलम अंसारी, अताउल, मुख्तार, गुललू, कमरूजमा आदि उपस्थित थे.
मुहर्रम जुलूस की रूपरेखा तय...ओके
बुंडू. अंजुमन इसलामिया कोर कमेटी की बैठक में बुंडू चौक बाजार स्थित मसजिद, अली कॉलोनी व एदेलहातू स्थित मसजिद से मुहर्रम का जुलूस निकालने पर चर्चा की गयी. सभी मुहर्रम का जुलूस अपने निर्धारित जगह से सुभाष चौक बुंडू पहुंचेगा और वहां से थाना होते हुए धुर्वामोड़ में तक जायेगा. मसजिद मुहल्ला में पकड़ी बांधने […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है