लालपुर में डांस धमाल कार्यशाला शुरू

फोटो …. सुनील की ..लाइफ रिपोर्टर @ रांची क्वींस रांची द्वारा आयोजित 31 अक्तूबर से नौ नवंबर तक 10 दिवसीय डांस धमाल वर्कशॉप शुक्रवार से शुरू हो गया. कार्यक्रम लालपुर स्थित देबुका नर्सिंग होम लेन के सनराइज फोरम में चल रहा है. वर्कशॉप में बेंगलुरु की डांस ट्रेनर किरण और मानसी डांस के विभिन्न स्टाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:02 PM

फोटो …. सुनील की ..लाइफ रिपोर्टर @ रांची क्वींस रांची द्वारा आयोजित 31 अक्तूबर से नौ नवंबर तक 10 दिवसीय डांस धमाल वर्कशॉप शुक्रवार से शुरू हो गया. कार्यक्रम लालपुर स्थित देबुका नर्सिंग होम लेन के सनराइज फोरम में चल रहा है. वर्कशॉप में बेंगलुरु की डांस ट्रेनर किरण और मानसी डांस के विभिन्न स्टाइल की ट्रेनिंग दे रही हैं. पहले दिन कार्यशाला में 85 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें बच्चे, युवा व महिलाएं भी शामिल हैं. यहां फिटनेस सेशन जुंबा, हीप हॉप, सालसा, बॉलीवुड स्टाइल सिखाया जा रहा है . वर्कशॉप सुबह साढ़े सात बजे से लेकर रात आठ बजे तक छह अलग अलग बैच में चल रहा है. कार्यशाला में हिस्सा लेने के लिए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन जारी है.

Next Article

Exit mobile version