दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा बीडीओ का वाहन
कुंदा. बीडीओ जयपाल सिंह की गाड़ी शुक्रवार दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. घटना सरयडीह गांव के पास की है. वे बूथ निरीक्षण के लिए जा रहे थे. बीडीओ ने विधानसभा चुनाव को लेकर उत्क्रमित विद्यालय सरयडीह के बूथ नंबर 212 का जायजा लेने विद्यालय जा रहे थे. इसी क्रम में गांव के समीप दलदल घाटी […]
कुंदा. बीडीओ जयपाल सिंह की गाड़ी शुक्रवार दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. घटना सरयडीह गांव के पास की है. वे बूथ निरीक्षण के लिए जा रहे थे. बीडीओ ने विधानसभा चुनाव को लेकर उत्क्रमित विद्यालय सरयडीह के बूथ नंबर 212 का जायजा लेने विद्यालय जा रहे थे. इसी क्रम में गांव के समीप दलदल घाटी चढ़ने के दौरान चक्का फिसल जाने से वाहन अनियंत्रित हो गया. चालक की सतर्कता से लगभग 100 फुट गड्ढे में गिरने से वाहन बचा. बाद में वाहन को जेसीबी की मदद से निकाला गया. बीडीओ ने बताया कि बूथ तक जाने का रास्ता काफी कठिन है. निजी जमीन बता कर सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने बंद करा दिया.