सड़क दुर्घटना में तीन घायल

इटखोरी. मोटरसाइकिल व साइकिल की टक्कर में तीन युवक घायल हो गये. घायलों में मोटरसाइकिल सवार परसौनी गांव निवासी चिकू रविदास, नवीन रविदास व साइकिल सवार धनगांवा निवासी राजू भुइयां शामिल हैं. सभी का इलाज इटखोरी स्थित सीएचसी में किया गया. चिकू रविदास की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसे हजारीबाग रेफर कर दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:02 PM

इटखोरी. मोटरसाइकिल व साइकिल की टक्कर में तीन युवक घायल हो गये. घायलों में मोटरसाइकिल सवार परसौनी गांव निवासी चिकू रविदास, नवीन रविदास व साइकिल सवार धनगांवा निवासी राजू भुइयां शामिल हैं. सभी का इलाज इटखोरी स्थित सीएचसी में किया गया. चिकू रविदास की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसे हजारीबाग रेफर कर दिया गया. घटना इटखोरी-हजारीबाग मार्ग के पेट्रोल पंप के पास घटी. इटखोरी. सिमरिया विस क्षेत्र से जेवीएम प्रत्याशी के रूप में रामदेव सिंह भोक्ता को प्रत्याशी बनाने की मांग की गयी है. इटखोरी के जेवीएम अध्यक्ष सतीश सिंह तथा मयूरहंड के गणेश प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को रांची में पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर रामदेव भोक्ता के प्रति अपना समर्थन जताया है.

Next Article

Exit mobile version