आइटी एग्जिबिशन में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा

फोटो सुनील – संत जेवियर्स स्कूल में आइटी एग्जिबिशन – 2014 का आयोजनसंवाददाता रांचीसंत जेवियर्स स्कूल डोरंडा में शुक्रवार को इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आइटी) प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, रोबोटिक्स व एनिमेशन और प्रोग्राम डेवलपमेंट के तहत 31 मॉडल प्रस्तुत किये. नतीजों की घोषणा शनिवार को की जायेगी. उदघाटन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:02 PM

फोटो सुनील – संत जेवियर्स स्कूल में आइटी एग्जिबिशन – 2014 का आयोजनसंवाददाता रांचीसंत जेवियर्स स्कूल डोरंडा में शुक्रवार को इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आइटी) प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, रोबोटिक्स व एनिमेशन और प्रोग्राम डेवलपमेंट के तहत 31 मॉडल प्रस्तुत किये. नतीजों की घोषणा शनिवार को की जायेगी. उदघाटन के मौके पर प्राचार्य फादर अजित खेस ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों की जानकारी बढ़ती है. इससे प्रधानमंत्री के ‘डिजिटल इंडिया’ के सपनों को साकार करने में मदद मिलेगी. समाज में आइटी का प्रचार-प्रसार बढ़ेगा. शनिवार को स्कूल में आइटी क्विज का आयोजन होगा.फोर जी से लेकर जोडियाक साइन पर बनाये मॉडलशिक्षक विमलेश कुमार झा व संतोष कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों ने सोशल नेटवर्किंग, ह्यूमन रोबोट, ग्लोबल वार्मिंग, प्रोग्राम की सी++ बीएमआइ, जोडियाक साइन, एनिमेशन एंड इमेजेज, साइबर क्राइम, इनक्रिप्शन, स्मार्ट फोन, जावा प्रोग्रामिंग, रांची की वेबसाइट, फोर जी, झारखंड, लाइफाई, मिशन मार्स, माइंड मास्टर, वाटर साइकिल, ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस, रैट, प्रेजेंटेशन ऑन पायथॉन, पीरियोडिक टेबुल, एथिकल हैकिंग, मेट्रिक कन्वर्टर इन जीडब्ल्यू बेसिक, ट्रांसलेटर, पीपीटी ऑन स्कूल, ऑटोडेस्क माया, गेम्स इन जावा और जावा प्रोग्रामिंग पर मॉडल प्रदर्शित किये.

Next Article

Exit mobile version