संत अलफोंसोस का पर्व मनाया
फोटो ट्रैक संत अलफोंसोस संवाददाता, रांची मसीही विश्वासियों ने शुक्रवार को संत अलफोंसोस रोड्रीग्स का पर्व मनाया. इस अवसर पर यीशु समाज के मठ, मनरेसा हाउस में धन्यवादी मिस्सा चढ़ायी गयी. संत अलफोंसोस आजीवन धर्मबंधु रहनेवाले धर्मसमाजियों के संरक्षक संत हैं. उनका जन्म 25 जुलाई 1532 को स्पेन के सेगोविया में व निधन 31 अक्तूबर […]
फोटो ट्रैक संत अलफोंसोस संवाददाता, रांची मसीही विश्वासियों ने शुक्रवार को संत अलफोंसोस रोड्रीग्स का पर्व मनाया. इस अवसर पर यीशु समाज के मठ, मनरेसा हाउस में धन्यवादी मिस्सा चढ़ायी गयी. संत अलफोंसोस आजीवन धर्मबंधु रहनेवाले धर्मसमाजियों के संरक्षक संत हैं. उनका जन्म 25 जुलाई 1532 को स्पेन के सेगोविया में व निधन 31 अक्तूबर 1617 को 85 वर्ष की उम्र में स्पेन के पाल्मा में हुआ. पोप लियो 12वें ने उन्हें 1825 में धन्य घोषित किया. वहीं, पोप लियो 13वें ने उन्हें 15 जनवरी 1888 को संत घोषित किया. उनके नाम पर स्पेन के पाल्मा, माजोरका में मुख्य तीर्थस्थल निर्मित है.