बड़े इलाकों में बिजली बाधित रही (पढ़ कर लगा लें)

रांची : विकास फीडर के जंफर कट जाने की वजह से रांची के बड़े इलाकों में शुक्रवार को नौ-नौ घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रही. जंफर कटने की वजह से कोकर ग्रामीण सब स्टेशन, आरएमसीएच सब स्टेशन, मोरहाबादी व सदर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति बंद रही. जिसके चलते मेसरा, विकास, मेन रोड, लालपुर, पुरूलिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:02 PM

रांची : विकास फीडर के जंफर कट जाने की वजह से रांची के बड़े इलाकों में शुक्रवार को नौ-नौ घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रही. जंफर कटने की वजह से कोकर ग्रामीण सब स्टेशन, आरएमसीएच सब स्टेशन, मोरहाबादी व सदर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति बंद रही. जिसके चलते मेसरा, विकास, मेन रोड, लालपुर, पुरूलिया रोड, विकास, बुटी मोड़, कोकर, बर्दवान कंपाउंड समेत आसपास के बड़े इलाकों में बिजली बाधित रही. कोकर व आरएमसीएच सब स्टेशन से दिन के 10.45 बजे से 2.30 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रही. वहीं विकास फीडर से दिन के 6.15 बजे से 2.50 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद थी. बैकफीड करके रिम्स, रेडक्रॉस, एमइएस, पीएचइडी, रूक्का डैम, बीआइटी मेसरा को बिजली आपूर्ति की जा रही थी. शहर के अन्य इलाकों में सामान्य आपूर्ति थी. बिजली उत्पादन की स्थितिपीटीपीएस-112 मेगावाटतेनुघाट-337 मेगावाटसिकिदिरी हाइडल-45 मेगावाटसीपीपी-01 मेगावाटराज्य का अपना उत्पादन : 495 मेगावाटसेंट्रल पूल-416 मेगावाटआधुनिक-122 मेगावाटझारखंड में कुल बिजली : 1033 मेगावाटमांग-1036 मेगावाट

Next Article

Exit mobile version