प्रभात खबर में लगा मतदाता कैंप, 200 लोगों का नाम जोड़ा गया
फोटो राज कौशिक देंगेवरीय संवाददातारांची . रांची जिला प्रशासन के निर्देश पर इन दिनों रांची में मतदाता जोड़ो अभियान चलाया जा रहा है. सदर एसडीओ अमित कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव के पूर्व छुटे हुए लोगों को मतदाता बनाने का अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को प्रभात खबर के सभागार में मतदाता कैंप […]
फोटो राज कौशिक देंगेवरीय संवाददातारांची . रांची जिला प्रशासन के निर्देश पर इन दिनों रांची में मतदाता जोड़ो अभियान चलाया जा रहा है. सदर एसडीओ अमित कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव के पूर्व छुटे हुए लोगों को मतदाता बनाने का अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को प्रभात खबर के सभागार में मतदाता कैंप का आयोजन किया गया. शाम चार बजे तक चले अभियान में लगभग 200 लोगों का नाम जोड़ा गया. संबंधित लोगों ने प्रमाण पत्रों की छाया प्रति के साथ फार्म-छह भर कैंप में जमा किया. बताया गया कि फार्म-छह जमा करनेवाले सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में 20 नवंबर तक शामिल कर लिया जायेगा. उसके बाद परिचय पत्र की प्रोसेसिंग होगी. अनुमंडलीय निर्वाचन कार्यालय के राम सेवक सहित अन्य कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभायी.