व्यय की मॉनेटरिंग के लिए सात वीवीटी का गठन
रांची : जिला प्रशासन ने विधानसभावार विडियो निगरानी दल (वीवीटी) का गठन किया है. यह टीम निर्वाचन व्यय की मोनेटरिंग करेगी. तमाड़ विधानसभा के लिए अनिल दुबे, सिल्ली के लिए संजीव कुमार कर्ण, खिजरी के लिए सुनील कुमार, रांची के लिए राम स्वरूप भगत, हटिया के लिए उमेश रजक, कांके के लिए गोपाल प्रसाद तथा […]
रांची : जिला प्रशासन ने विधानसभावार विडियो निगरानी दल (वीवीटी) का गठन किया है. यह टीम निर्वाचन व्यय की मोनेटरिंग करेगी. तमाड़ विधानसभा के लिए अनिल दुबे, सिल्ली के लिए संजीव कुमार कर्ण, खिजरी के लिए सुनील कुमार, रांची के लिए राम स्वरूप भगत, हटिया के लिए उमेश रजक, कांके के लिए गोपाल प्रसाद तथा मांडर विधानसभा क्षेत्र के लिए विजन उरांव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.