पांच के खिलाफ वारंट जारी
रांची. निगरानी की अदालत ने जेरेडा में हुए घोटाले के मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी किया है. जिनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है उनमें संजय सिन्हा, प्रकाश कुमार, विमलेंदु कुमार, एएन विजयराघवन और एस कस्तूरी शामिल है. इस मामले में आरोपी बानेश्वर महतो को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. […]
रांची. निगरानी की अदालत ने जेरेडा में हुए घोटाले के मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी किया है. जिनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है उनमें संजय सिन्हा, प्रकाश कुमार, विमलेंदु कुमार, एएन विजयराघवन और एस कस्तूरी शामिल है. इस मामले में आरोपी बानेश्वर महतो को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले में कुल 11 आरोपी हैं. गौरतलब है कि जेरेडा में दस करोड़ की लागत से सोलर लैंप की खरीद में गड़बड़ी की गयी थी. 2010 में इस मामले की जांच का जिम्मा निगरानी को दिया गया था.