्रपेट्रोल व डीजल की खबर

हेडिंग : पेट्रोल 2.41 और डीजल 2.25 रुपये सस्ते – अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत में कटौती के बाद तेल कंपनियों ने लिया फैसला – नयी दरें लागू नयी दिल्ली. जम्मू-कश्मीर और झारखंड में विधानसभा चुनावों से पहले शुक्रवार को लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिली. तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:02 PM

हेडिंग : पेट्रोल 2.41 और डीजल 2.25 रुपये सस्ते – अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत में कटौती के बाद तेल कंपनियों ने लिया फैसला – नयी दरें लागू नयी दिल्ली. जम्मू-कश्मीर और झारखंड में विधानसभा चुनावों से पहले शुक्रवार को लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिली. तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की है. पेट्रोल 2.41 रुपये सस्ता हो गया है. वहीं, डीजल के दाम में 2.25 रुपये की कमी की गयी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट के बाद तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती का फैसला लिया है. नयी दर शुक्रवार आधी रात से लागू हो गयी. दो माह में तीसरी कटौती तेल कंपनियों ने अगस्त के बाद पेट्रोल के दाम में तीसरी बार कटौती है. वहीं, सब्सिडी खत्म किये जाने के बाद डीजल की कीमत में दूसरी बार कमी की गयी है. कैबिनेट ने 18 अक्तूबर को डीजल को बाजार के हवाले करते हुए इसमें प्रति लीटर 3.37 रुपये की कटौती की थी. बताया जाता है कि इस कमी के बाद पेट्रोल के दाम 16 माह के सबसे कम और डीजल साल भर के न्यूनतम स्तर पर आ गया है.

Next Article

Exit mobile version