ठगी के आरोप में आजसू नेता गिरफ्तार
पुलिस में भरती कराने के नाम पर राशि ली थीमनिका. थाना क्षेत्र के मटलौंग गांव निवासी आजसू नेता नंदलाल मिश्रा को मनिका थाना पुलिस ने ठगी के आरोप में गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है़ उस पर कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी था. जानकारी के अनुसार पारस नाथ महतो (कोलुआ पाटन निवासी) से नंदलाल […]
पुलिस में भरती कराने के नाम पर राशि ली थीमनिका. थाना क्षेत्र के मटलौंग गांव निवासी आजसू नेता नंदलाल मिश्रा को मनिका थाना पुलिस ने ठगी के आरोप में गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है़ उस पर कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी था. जानकारी के अनुसार पारस नाथ महतो (कोलुआ पाटन निवासी) से नंदलाल मिश्रा ने झारखंड पुलिस में भरती कराने के नाम पर एक लाख 20 हजार रुपये लिये थे. वर्ष 2010-11 में पारस नाथ ने रामगढ़ जिले से भरती के लिए आवेदन दिया था़ रिजल्ट नहीं आने के बाद जब उसने अपना पैसा मांगा, तो नंदलाल मिश्रा ने पैसे लौटाने की बात कही. गांव के मुखिया शीला देवी, पंसस फुलेश्वरी देवी समेत अन्य लोगों के समक्ष एक माह में पैसा वापस करने की बात मिश्रा ने स्वीकार की थी़ उसके बाद भी पैसा न लौटाने पर पारस नाथ महतो ने तीन जुलाई को कोर्ट में मामला दर्ज कराया था. पारस नाथ महतो के अनुसार नंदलाल मिश्रा ने तीन किस्त में राशि ली थी़