वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुष्कर मेला शुरू
जयपुर. अजमेर की जिला कलेक्टर डॉ आरुषि ए मलिक ने शुक्रवार को पुष्कर मेला मैदान मे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना और राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर प्रसिद्ध पुष्कर मेला का शुभारंभ किया. इसके साथ ही पुष्कर मेले में पशुओं, पशुपालकों, पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की चहल-पहल बढ़ गयी है. मेला का शंुभारंभ समारोह आकर्षक एवं रंग […]
जयपुर. अजमेर की जिला कलेक्टर डॉ आरुषि ए मलिक ने शुक्रवार को पुष्कर मेला मैदान मे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना और राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर प्रसिद्ध पुष्कर मेला का शुभारंभ किया. इसके साथ ही पुष्कर मेले में पशुओं, पशुपालकों, पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की चहल-पहल बढ़ गयी है. मेला का शंुभारंभ समारोह आकर्षक एवं रंग बिरंगा रहा, जिसमें 100 से अधिक स्कूली छात्राओं ने रंग-बिरंगी राजस्थानी पोशाक पहन कर नृत्य प्रस्तुत किया. प्रसिद्ध नगाड़ा वादक नाथूलाल के निर्देशन में राजस्थान एवं विदेशी कलाकारों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. मेला मैदान में लोक नृत्य के साथ साथ उंट एवं घोडों की दौड के अलावा विदेशी पर्यटकों और राजस्थानी युवकों के बीच फुटबॉल का आकर्षक मैच भी आयोजित किया गया.