लोगों को मिले तकनीकी शिक्षा : एके त्यागी

रांची : मेकन के सीएमडी एके त्यागी ने कहा कि हस्त शिल्प कला के अलावा लोगों को तकनीकी शिक्षा दी जानी आवश्यक है. शुक्रवार को मेकन कम्युनिटी हॉल में मेकन के वार्षिक सीएसआर कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा की मांग बहुत है. इससे लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:03 PM

रांची : मेकन के सीएमडी एके त्यागी ने कहा कि हस्त शिल्प कला के अलावा लोगों को तकनीकी शिक्षा दी जानी आवश्यक है. शुक्रवार को मेकन कम्युनिटी हॉल में मेकन के वार्षिक सीएसआर कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा की मांग बहुत है. इससे लोग कम राशि में स्वरोजगार कर सकते हैं. कार्यक्रम में मेकन द्वारा चलाये जा रहे पांच सिलाई सेंटर और वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर के लोगों द्वारा स्टॉल लगाये गये. इसमें हाथ से बने रूमाल, चादर, चटाई, लाह की चूडि़यां, विभिन्न तरह के पकवान व मिठाई, शुद्ध मधु के स्टॉल लगाये गये थे. कार्यक्रम में डीसी बलमुचू सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version