समंदर में ही दफन हुआ नीलोफर, खतरा टला
नयी दिल्ली. गुजरात के तटीय इलाकों में मंडरा रहा समुद्री तूफान नीलोफर का खतरा अब तकरीबन खत्म हो गया है. लगातार कमजोर पड़ते हुए नीलोफर के बारे में अब खबर है कि वो समंदर में ही समा गया है. तूफान के शनिवार यानी एक नवंबर को गुजरात के तटीय इलाकों को हिट करने का अनुमान […]
नयी दिल्ली. गुजरात के तटीय इलाकों में मंडरा रहा समुद्री तूफान नीलोफर का खतरा अब तकरीबन खत्म हो गया है. लगातार कमजोर पड़ते हुए नीलोफर के बारे में अब खबर है कि वो समंदर में ही समा गया है. तूफान के शनिवार यानी एक नवंबर को गुजरात के तटीय इलाकों को हिट करने का अनुमान था, लेकिन अब कहा जा रहा है कि तब तक इसकी रफ्तार इतनी कम हो जायेगी कि महज तेज बारिश और हलके तूफान का ही सामना इन जगहों को करना पड़ेगा.फिर भी तैनात हैं टीमेंवैसे राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल यानी एनडीआरएफ ने नीलोफर चक्र वात के मद्देनजर गुजरात में 14 बचाव और राहत दल तैनात किये हैं. गुजरात में नीलोफर तूफान के असर से निपटने के लिए इन दलों में 550 बचाव एवं राहत कार्यकर्ता, नौकाएं और बाढ़ बचाव उपकरण शामिल किये गये हैं. गांधीडैम, द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, वीरावल, राजकोट और वड़ोदरा में एक-एक टीम, जबकि सूरत, कच्छ और भुज में दो-दो टीमें तैनात की गयी हैं. इन 14 टीमों के अलावा राजस्थान के जोधपुर में भी दो और टीमें तैनात हैं.