हजीरा टर्मिनल में निवेश का फैसला जल्द : शेल
सिंगाुपर. यूरोप की सबसे बड़ी तेल कंपनी रॉयल डच शेल ने शुक्रवार को कहा कि गुजरात के हजीरा एलएनजी टर्मिनल के विस्तार पर निवेश का फैसला जल्द किया जायेगा. शेल इंटीग्रेटेड गैस के उपाध्यक्ष मार्टीन वेटसेलार ने सिंगापुर इंटरनैशनल वीक से कहा कि एलएनजी की क्षमता बढ़ाने के लिए विस्तार की योजना को अंतिम रूप […]
सिंगाुपर. यूरोप की सबसे बड़ी तेल कंपनी रॉयल डच शेल ने शुक्रवार को कहा कि गुजरात के हजीरा एलएनजी टर्मिनल के विस्तार पर निवेश का फैसला जल्द किया जायेगा. शेल इंटीग्रेटेड गैस के उपाध्यक्ष मार्टीन वेटसेलार ने सिंगापुर इंटरनैशनल वीक से कहा कि एलएनजी की क्षमता बढ़ाने के लिए विस्तार की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि निवेश की घोषणा जल्द की जायेगी. इस बीच शेल-गेल और गैज डी फ्रांस के साथ आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में फ्लोटिंग रीगैसिफिकेशन स्टोरेज इकाई पर भी चर्चा कर रही है. उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि शेल काकीनाडा एफएसआरयू परियोजना में 25 प्रतिशत की हिस्सेदारी लेने को प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि काकीनाडा परियोजना अभी शुरुआती चरण में है.