बैंकिंग कारोबार को अलग करने में अभी लगेगा वक्त
मुंबई. ढांचागत क्षेत्र के लिए कर्ज उपलब्ध करानेवाली कंपनी आइडीएफसी ने शुक्रवार को कहा कि वह बैंकिंग परिचानल शुरू करने की तैयारियों के सिलसिले में अधिक से अधिक पूंजी का प्रावधन जारी रखेगी. कंपनी ने कहा है कि उसके वित्तीय कारोबार को बैंक के रूप में अलग करने में नौ महीने का समय लगेगा. कंपनी […]
मुंबई. ढांचागत क्षेत्र के लिए कर्ज उपलब्ध करानेवाली कंपनी आइडीएफसी ने शुक्रवार को कहा कि वह बैंकिंग परिचानल शुरू करने की तैयारियों के सिलसिले में अधिक से अधिक पूंजी का प्रावधन जारी रखेगी. कंपनी ने कहा है कि उसके वित्तीय कारोबार को बैंक के रूप में अलग करने में नौ महीने का समय लगेगा. कंपनी के प्रबंध निदेशक विक्रम लिमये ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हम अगले 12 महीने तक प्रावधान करते रहेंगे. हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि जब हम आस्ति गुणवत्ता के लिहाज से बैंक बने तों कोई बडी नकारात्मक बात सामने नहीं आये.