दलाल स्ट्रीट में जम कर मना जश्न

शेयर बाजार. महाराष्ट्र में शपथग्रहण के बाद बुल ने लगायी रिकॉर्ड दौड़सेंसेक्स ने लगायी 519.5 अंकों की छलांग,निफ्टी 8322.2 पर बंदएजेंसियां, मुंबईमहाराष्ट्र में भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस के शपथ लेते ही बाजार में शुक्रवार को बुल पूरी रफ्तार में थे. दलाल स्ट्रीट में जमकर पार्टी मनी. मजबूत विदेशी संकेत और एफआइआइ खरीदारी के दम पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 11:03 PM

शेयर बाजार. महाराष्ट्र में शपथग्रहण के बाद बुल ने लगायी रिकॉर्ड दौड़सेंसेक्स ने लगायी 519.5 अंकों की छलांग,निफ्टी 8322.2 पर बंदएजेंसियां, मुंबईमहाराष्ट्र में भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस के शपथ लेते ही बाजार में शुक्रवार को बुल पूरी रफ्तार में थे. दलाल स्ट्रीट में जमकर पार्टी मनी. मजबूत विदेशी संकेत और एफआइआइ खरीदारी के दम पर सेंसेक्स ने 500 अंकों से ज्यादा की छलांग मारी. वहीं, निफ्टी भी सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 8300 के पार निकल गया. सेंसेक्स ने 27,894.3 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर बनाया, तो निफ्टी ने 8330.75 के रिकॉर्ड ऊपरी स्तर तक दस्तक दी.दुनिया भर के बाजारों की रैली का मिला सपोर्टमाना जा रहा है कि दुनियाभर के बाजारों में रैली से भारतीय बाजारों को सपोर्ट मिला है. साथ ही, यूएस फेड और जापान के सेंट्रल बैंक के कदमों से बाजार का सेंटिमेंट बेहतर हुआ है. कच्चे तेल, सोने-चांदी में गिरावट से शेयर बाजार में निवेश बढ़ा है. इसके अलावा, पिछले दो दिनों से एफआइआइ निवेशकों की जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली है. शॉर्ट कवरिंग से भी निफ्टी में जोरदार तेजी आयी है. ब्याज दरों में गिरावट की उम्मीद से बैंक निफ्टी में तेजी आयी है. वहीं, ज्यादातर बड़ी कंपनियों के नतीजे अनुमानों पर खरे उतरे हैं.मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में दिखा जोशशुक्रवार के कारोबारी सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जबरदस्त जोश देखने को मिला. बीएसइ का मिडकैप इंडेक्स 1.25 फीसदी, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी तक चढ़ कर बंद हुआ. वहीं, बीएसइ के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स को छोड़ सभी हरे निशान में बंद हुए हैं. कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, आइटी और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली. अंत में बीएसई का 30 शेयरोंवाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 519.5 अंक यानि 1.9 फीसदी की मजबूती के साथ 27865.8 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसइ का 50 शेयरोंवाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 153 अंक यानि 1.9 फीसदी चढ़ कर 8322.2 के स्तर पर बंद हुआ है.बॉक्स आइटमकिसका शेयर चढ़ा, किसका गिराकारोबारी सत्र में आइडीएफसी, एचडीएफसी, एलएंडटी, गेल, टाटा पावर और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयर सबसे ज्यादा 5.4-3.1 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए. हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल 2.1 फीसदी और जी एंटरटेनमेंट 0.9 फीसदी तक गिर कर बंद हुआ. मिडकैप शेयरों में एचसीसी, एडवांटा, आइएलएंडएफएस ट्रांसपोर्ट, एनबीसीसी और एल्स्टॉम इंडिया सबसे ज्यादा 11.6-8.4 फीसदी तक उछल कर बंद हुए हैं. स्मॉलकैप शेयरों में श्रीराम इपीसी, ऑनमोबाइल ग्लोबल, मैराथन रीयल्टी, एनसीसी और आइएफबी इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा 20-13 फीसदी तक चढ़ कर बंद हुए. वहीं, हफ्ते के कारोबार की बात करें तो इस हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी में 3.5 फीसदी की तेजी आयी. इसके अलावा, इस हफ्ते दिग्गज शेयरों में गेल 10.6 फीसदी, हिंडाल्को 9.2 फीसदी, एचडीएफसी और आईडीएफसी 7-7 फीसदी तक उछले हैं. टाटा स्टील भी 7 फीसदी तक चढ़ा है. टेक महिंद्रा 6.5 फीसदी, बीएचइएल 6.3 फीसदी, एलएंडटी और टाटा पावर 6-6 फीसदी तक उछले हैं. हालांकि, इस हफ्ते दिग्गज शेयरों में एचयूएल 3.3 फीसदी, जेएसपीएल 3 फीसदी और भारती एयरटेल 2.6 फीसदी तक गिरे हैं. इस हफ्ते मिडकैप शेयरों में एस्टेक लाइफ 40 फीसदी, एनसीसी 33 फीसदी, एचएमटी 24 फीसदी, ऑनमोबाइल ग्लोबल 23 फीसदी, ज्योति स्ट्रक्चर्स 18 फीसदी, यूनिटेक, जीवीके पावर और मार्कसंस फार्मा 17-17 फीसदी तक उछले हैं. जेएम फाइनेंशियल 16 फीसदी, आइवीआरसीएल 15 फीसदी और सुजलॉन 15 फीसदी तक मजबूत हुए हैं.छह सौ रुपये तक टूटा सोना, चांदी भी लुढ़कीनयी दिल्ली. डॉलर की मजबूती का असर शुक्रवार को यहां सर्राफा बाजार में देखा गया. मांग घटने से सोना 600 रुपये टूट कर 26,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि चांदी 1,700 रुपये गिर कर 36,150 रुपये किलो पर आ गयी. दुनिया के बाजारों में इसके दाम वर्ष 2010 के बाद सबसे निम्न स्तर पर पहुंच गये. इसके अलावा, आभूषण विक्रेताओं और फुटकर विक्रेताओं की त्यौहारी मांग घटने तथा शेयर बाजार में भारी उछाल के कारण धन का प्रवाह शेयर बाजार की ओर होने से बहुमूल्य धातुओं में गिरावट आयी. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठाव से चांदी भी 1,700 रुपये की गिरावट के साथ 36,150 रुपये प्रति किलो रह गयी. बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार दर्शाते आंकड़े और डॉलर की मजबूती ने बहुमूल्य धातुओं की मांग को प्रभावित किया, जिसके कारण वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख से मुख्यत: सोना-चांदी कीमतों पर दबाव बढ़ गया.बाजार की स्थिति देख कर ही होगा आलू का आयातबिजनौर. केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री संजीव बालियान ने कहा कि बाजार की स्थिति देख कर ही आलू का आयात किया जायेगा. बिजनौर के थाना शिवाला कलां के अंतर्गत आनेवाले गांव शाहपुर धनेड़ी में गुरुवार शाम कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले किसान अशोक कुमार के परिजनों को संात्वना देने आये राज्यमंत्री ने कहा कि बाजार में आलू के दाम बढ़ने पर ही आलू का आयात किया जायेगा. मंत्री ने उत्तर प्रदेश में अब तक गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किये जाने और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों की आत्महत्या की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की.गैस मूल्य में बढ़ोतरी सकारात्मक कदम नयी दिल्ली. यूरोप की तीसरी सबसे बड़ी तेल कंपनी बीपी पीएलसी ने कहा कि प्राकृतिक गैस मूल्य में 33 प्रतिशत बढ़ोतरी गैस संसाधनों के विकास को बढ़ावा देने के लिए बेहतर आर्थिक माहौल बनाने की दिशा में उठाया गया सकारात्मक कदम है. बीपी ने रिलायंस इंडस्टरीज के केजी-डी6 क्षेत्र में हुए निवेश में से 77 करोड़ डॉलर को सरकार की गैस मूल्य निर्धारण नीति से होनेवाले फायदे पर अनिश्चितता का हवाला देेते हुए बट्टे खाते में डाल दिये. सरकार ने इस महीने नये गैस मूल्य निर्धारण फार्मूले को मंजूरी दे दी, जिससे एक नवंबर से गैस मूल्य 5.61 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू होगा, जो फिलहाल 4.2 डॉलर है. यह बढ़ोतरी पूर्ववर्ती यूपीए सरकार द्वारा तय 8.4 डॉलर से कम है.राजकोषीय घाटा बजट अनुमान का 83 फीसदीनयी दिल्ली. केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा सितंबर अंत तक 4.38 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया, जो 2014-15 के बजट अनुमान का 82.6 प्रतिशत है. पिछले वित्त वर्ष 2013-14 में इसी अवधि के दौरान राजकोषीय घाटा बजट अनुमान के 76 प्रतिशत के बराबर रहा था. लेखा महानियंत्रक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कुल कर प्राप्ति 3.23 लाख करोड़ रुपये रही, जो कि पूरे साल के बजट अनुमान का 33.1 प्रतिशत के बराबर है. अप्रैल-सितंबर के दौरान सरकार का कुल व्यय 8.62 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पूरे चालू वित्त वर्ष के अनुमान का 48 प्रतिशत है. कुल व्यय में योजना खर्च 2.46 लाख करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि गैर-योजना व्यय 6.15 लाख करोड़ रुपये रखा गया है. इस दौरान राजस्व संग्रह 4.17 लाख करोड रुपये यानी बजट अनुमान का 35.1 प्रतिशत के बराबर रहा. पिछले छह महीने के दौरान सरकार की कुल प्राप्ति (राजस्व और गैर-ऋण पूंजी से) 4.23 लाख करोड़रुपये से अधिक रही.

Next Article

Exit mobile version