सोनी ने स्मार्टफोन के परिचालन प्रमुख को हटाया
तोक्यो. तिमाही नतीजे की घोषणा की पूर्वसंध्या पर सोनी ने कहा कि वह स्मार्टफोन परिचालन प्रमुख के तौर पर कुनिमासा सुजुकी की जगह सोनी के वित्त एवं योजना कार्यकारी हिरोकी तोतोकी को नियुक्त करेगी. यह घोषणा सोनी द्वारा सितंबर में तिमाही जारी वार्षिक लाभ-हानि की संभावनाओं के और धूमिल अनुमान के बाद की गयी है. […]
तोक्यो. तिमाही नतीजे की घोषणा की पूर्वसंध्या पर सोनी ने कहा कि वह स्मार्टफोन परिचालन प्रमुख के तौर पर कुनिमासा सुजुकी की जगह सोनी के वित्त एवं योजना कार्यकारी हिरोकी तोतोकी को नियुक्त करेगी. यह घोषणा सोनी द्वारा सितंबर में तिमाही जारी वार्षिक लाभ-हानि की संभावनाओं के और धूमिल अनुमान के बाद की गयी है. कंपनी ने अनुमान लगाया है कि आगामी मार्च में समाप्त होनेवाले चालू वर्ष में कंपनी को 230 अरब येन का नुकसान होगा, जो इससे पहले जारी घाटे के अनुमान से चार गुना अधिक है. सोनी ने कहा कि अप्रैल से सितंबर की अवधि में कंपनी का नुकसान बढ़ कर करीब 1 अरब डॉलर हो गया. यह संकटग्रस्त इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी स्मार्टफोन कारोबार के गलाकाट प्रतियोगिता में फंसी है.