कोयला घोटाले में सीबीआइ की अंतिम रिपोर्ट पर 12 को सुनवाई
नयी दिल्ली. दिल्ली की एक अदालत ने नवभारत पावर प्राइवेट लिमिटेड और इसके अधिकारियों की लिप्ततावाले कोयला ब्लाक आबंटन घोटाले के एक मामले में सीबीआइ की दो अंतिम रिपोर्ट पर विचार करने के लिए 12 नवंबर की तारीख शुक्रवार को तय की. विशेष सीबीआइ जज भारत पाराशर ने जांच एजेंसी से उसकी उन अंतिम रिपोर्टों […]
नयी दिल्ली. दिल्ली की एक अदालत ने नवभारत पावर प्राइवेट लिमिटेड और इसके अधिकारियों की लिप्ततावाले कोयला ब्लाक आबंटन घोटाले के एक मामले में सीबीआइ की दो अंतिम रिपोर्ट पर विचार करने के लिए 12 नवंबर की तारीख शुक्रवार को तय की. विशेष सीबीआइ जज भारत पाराशर ने जांच एजेंसी से उसकी उन अंतिम रिपोर्टों पर कुछ स्पष्टीकरण मांगा, जिसमें उसने नवभारत पावर, उसके प्रबंध निदेशक और वाइस चेयरमैन चंद्र प्रसाद व चेयरमैन पी त्रिविक्रम प्रसाद के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. जांच एजेंसी को इस मामले में एक अनुपूरक अंतिम रिपोर्ट भी दाखिल करनी पड़ी. सीबीआइ ने यह कहते हुए अनुपूरक अंतिम रिपोर्ट दाखिल की थी कि सरकारी अधिकारियों द्वारा अपराध करने के कोई साक्ष्य नहीं मिले.