एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
दो मोटरसाइकिलों में भिड़ंत चान्हो : एनएच 75 मे करकट मोड़ के निकट हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार खलारी महावीर नगर निवासी आशीष केसरी (27) की मौत हो गयी, जबकि उसका दोस्त गौतम कुमार (23) घायल हो गया़ घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार आशीष केसरी व गौतम […]
दो मोटरसाइकिलों में भिड़ंत
चान्हो : एनएच 75 मे करकट मोड़ के निकट हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार खलारी महावीर नगर निवासी आशीष केसरी (27) की मौत हो गयी, जबकि उसका दोस्त गौतम कुमार (23) घायल हो गया़ घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार आशीष केसरी व गौतम कुमार मोटरसाइकिल (जेएच 01एयू-3090) से रांची की ओर जा रहे थे.
इसी क्रम में करकट मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल (जेएच 01एएफ-2235) से उनकी टक्कर हो गयी. आशीष केसरी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं गौतम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची चान्हो पुलिस ने गौतम कुमार को रेफरल अस्पताल पहुंचा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. पुलिस ने आशीष केसरी को शव को कब्जे में कर लिया है.