तीन नवंबर का झारखंड बंद वापस

रांची : आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच, आदिवासी जनपरिषद सहित अन्य संगठनों द्वारा तीन नवंबर को आहूत झारखंड बंद वापस ले लिया गया है. शनिवार को मंच के संयोजक राजू महतो, प्रेमशाही मुंडा, अरुण प्रधान सहित अन्य नेताओं ने संवाददाताओं के समक्ष बंद वापस लेने की घोषणा की. नेताओं ने कहा कि तीन नवंबर को गुरु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 9:11 AM

रांची : आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच, आदिवासी जनपरिषद सहित अन्य संगठनों द्वारा तीन नवंबर को आहूत झारखंड बंद वापस ले लिया गया है. शनिवार को मंच के संयोजक राजू महतो, प्रेमशाही मुंडा, अरुण प्रधान सहित अन्य नेताओं ने संवाददाताओं के समक्ष बंद वापस लेने की घोषणा की.

नेताओं ने कहा कि तीन नवंबर को गुरु पर्व पर सिख समुदाय की शोभायात्रा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया. बंद की अगली तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी. नेताओं ने कहा कि बंद की पूरी तैयारी हो चुकी थी, इसलिए उस दिन पूरे राज्य में नगाड़ा पीटकर राज्यव्यापी जनजागरण अभियान चलाया जायेगा.

इस दौरान जनता से अपील की जायेगी कि वे स्थानीयता की बात करने वाली पार्टियों को ही अपना समर्थन दे. राजू महतो व प्रेमशाही मुंडा ने कहा कि आनेवाले समय में स्थानीयता के लिए आंदोलन और तेज होगा. संवाददाता सम्मेलन में पावेल, वीरेंद्र कुमार जायसवाल, गोपाल महतो, दिनेश महतो, एंथोनी लकड़ा, सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version