बड़े भाग्य से मिलता है मानव जीवन : स्वामी संजीवानंद

फोटो 6 प्रवचन देते स्वामी संजीवानंदफोटो 7 उपस्थित लोग मलियादाग में पक्ष ध्यान साधना शिविर शुरूखूंटी. महर्षि मेही आश्रम मलियादाग (मुरहू) में शनिवार को पक्ष ध्यान साधना शिविर शुरू हुआ. मौके पर स्वामी संजीवानंद जी ने अपने प्रवचन में कहा कि मानव जीवन एक पहेली है, जिसे सदगुरु के सानिध्य में जाकर ही समझा जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:02 PM

फोटो 6 प्रवचन देते स्वामी संजीवानंदफोटो 7 उपस्थित लोग मलियादाग में पक्ष ध्यान साधना शिविर शुरूखूंटी. महर्षि मेही आश्रम मलियादाग (मुरहू) में शनिवार को पक्ष ध्यान साधना शिविर शुरू हुआ. मौके पर स्वामी संजीवानंद जी ने अपने प्रवचन में कहा कि मानव जीवन एक पहेली है, जिसे सदगुरु के सानिध्य में जाकर ही समझा जा सकता है. सफलता के लिए मानव जीवन को समझना जरूरी है. उन्होंने कहा कि बड़े भाग्य से मानव जीवन मिलता है. ध्यान से परमात्मा से साक्षात्कार एवं परमानंद की प्राप्ति संभव है. ध्यान शिविर के पहले दिन काफी संख्या में लोग पहुंचे. प्रात: एवं सायं में सत्संग का आयोजन जारी रहेगा. प्रवचन एवं ध्यान के उपरांत लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इससे पूर्व भक्तों ने गुरु के पांव छूकर आशीर्वाद लिया. लक्ष्मण बाबा ने शाकाहारी की महत्ता पर प्रकाश डाला. कहा : इससे मन शुद्ध रहता है. किसी भी जीव की हत्या सबसे बड़ा पाप है. कार्यक्रम में लक्ष्मण बाबा, सूरजमल प्रसाद, धमेंद्र नाथ तिवारी, संजय कुमार, सगुनदास, लोदरो मुंडा, भैयाराम मुंडा व मागो मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version