खेल अनुशासन व विश्वास लाता है : मेरी खलखो (अधूरी खबर है)

सर दोनों फोटो ले लेंगे.बालक वर्ग का रिजल्ट मिलते ही बता दूंगा. कृप्या एड कर देंगे.फोटो 8 बालिका वर्ग की विजेता मरचा की टीमफोटो 9 बालक वर्ग के विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ी.खिताब मरचा व…… की टीम कोखूंटी. खेल खिलाडि़यों में अनुशासन और विश्वास लाता है. खेल से शारीरिक व मानसिक विकास भी होता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:02 PM

सर दोनों फोटो ले लेंगे.बालक वर्ग का रिजल्ट मिलते ही बता दूंगा. कृप्या एड कर देंगे.फोटो 8 बालिका वर्ग की विजेता मरचा की टीमफोटो 9 बालक वर्ग के विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ी.खिताब मरचा व…… की टीम कोखूंटी. खेल खिलाडि़यों में अनुशासन और विश्वास लाता है. खेल से शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है. ये बातें मेरी खलखो ने कही. वे शनिवार को लुइस मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थीं. विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने कहा कि सफलता के लिए खिलाडि़यों में फ्रीडम, डिसीजन एवं मैनेजमंेट का होना जरूरी है. खिलाडि़यों में विकास के लिए इन तीन बातों का समावेश होना जरूरी है. जेम्स टोपनो एवं तुलसी टोपनो ने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य फुटबॉलर लुइस खलखो को श्रद्धांजलि अर्पित करना है.इससे पूर्व बालिका वर्ग का फाइनल माहिल इलेवन बनाम मरचा की टीम के बीच खेला गया. पेनाल्टी शूट आउट में मरचा की टीम 1-0 से विजय रही. बालक वर्ग का फाइनल मुंडा ब्रदर्स एवं रांची बहुबाजार की वंडर्स क्लब के बीच खेला गया, जिसमे……की टीम …. विजयी रही. विजेता टीम को 21 हजार एवं उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये नकद दिये गये. डॉ सुनील खलखो के सौजन्य से उक्त टीमों को कप प्रदान किया गया. संचालन सुनील नायक ने किया. समारोह में पीटर कोनगाड़ी, नमजान सोय, केके मिश्र, विल्सन टोपनो, हलन टोपनो, परमानंद राम, सुनील नायक , अरविंद नायक व कीर्तिवास मुंडा सहित काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version