राशन डीलर के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण

फोटो चान्हो 1 : हंगामा करते ग्रामीणपांच घंटे तक हंगामा कियालिखित आश्वासन के बाद शांत हुए लोग चार को राशन वितरण करने भरोसा दियाचान्हो़ चान्हो प्रखंड के कटैया गांव में राशन की कालाबाजारी को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को घंटांे हंगामा किया. राशन डीलर रेखा देवी के आवास के समक्ष हंगामा करने वाले सुकुरहुटु गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:02 PM

फोटो चान्हो 1 : हंगामा करते ग्रामीणपांच घंटे तक हंगामा कियालिखित आश्वासन के बाद शांत हुए लोग चार को राशन वितरण करने भरोसा दियाचान्हो़ चान्हो प्रखंड के कटैया गांव में राशन की कालाबाजारी को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को घंटांे हंगामा किया. राशन डीलर रेखा देवी के आवास के समक्ष हंगामा करने वाले सुकुरहुटु गांव के ग्रामीणों का कहना था कि जीवन ज्योति महिला समूह की अध्यक्ष रेखा देवी ने गोदाम से उठाव के बावजूद उनके बीच अब तक अक्तूबर माह के राशन का चावल का वितरण नहीं किया है़ उनके गांव के लाल कार्ड व अंत्योदय कार्डधारियों के हिस्से का चावल कालाबाजार में बेच दिया है़ इस दौरान ग्रामीणों ने रेखा देवी के पति सूरजदेव साहू के साथ हाथापाई भी की़ हंगामे की सूचना पर पहुंची चान्हो पुलिस के समक्ष रेखा देवी ने चावल बांटने के लिए कुछ दिनों की मोहलत मांगी और स्वीकार किया कि उठाव के बावजूद उसने ग्रामीणों के बीच अक्तूबर माह के चावल का वितरण नहीं किया है़ इसके बाद ग्रामीण और उग्र हो गये और रेखा देवी पर कार्रवाई की मांग करने लगे़ बाद में ग्रामीणो ने चान्हो थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. ग्रामीणों के अनुसार, छह माह पूर्व सुकुरहुटू गांव के राशन डीलर पर कालाबाजारी का आरोप लगने के बाद उक्त राशन दुकान को कटैया गांव की राशन दुकान जीवन ज्योति महिला समूह के साथ टैग कर दिया गया है़ ग्रामीणों ने बताया कि जीवन ज्योति महिला समूह की अध्यक्ष रेखा देवी ने पांच व छह सितंबर को चावल व केरोसिन का वितरण किया था़ इसके बाद अक्तूबर माह के चावल व केरोसिन के लिए जब भी वे उनके पास आ रहे थे, वह उठाव नहीं करने का बहाना बना कर टाल मटोलकर रही थी़ इसे लेकर 28 अक्तूबर को उन्होंने चान्हो बीडीओ के पास शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के आलोक में बीडीओ ने रेखा देवी की राशन दुकान की जांच भी की और पाया कि उठाव के बावजूद उनके स्टॉक मे चावल उपलब्ध नहीं है़ इसकी जानकारी मिलने पर शनिवार की सुबह सुकुरहुटू गांव के लोग गोलबंद होकर रेखा देवी के आवास के समक्ष जमा हो गये और कार्डधारियों को अविलंब चावल देने की मांग करने लगे़ लगभग पांच घंटे के हंगामे के बाद चान्हो थाना मंे रेखा देवी के पति सूरजदेव साहू द्वारा चार नवंबर को ग्रामीणों के बीच चावल वितरण करने का लिखित आश्वासन दिया. इस आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए.

Next Article

Exit mobile version