कोल इंडिया का स्थापना दिवस मनाया गया
फोटो 04 झंडोत्तोलन के बाद झंडे को सलामी देते जीएम व अधिकारीफोटो 05 दौड़ में शामिल लोगफोटो 06 सफाई करते जीएम व अन्यपिपरवार. सीसीएल पिपरवार क्षेत्र में शनिवार को कोल इंडिया का स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर महाप्रबंधक कार्यालय सहित क्षेत्र के अशोक, पिपरवार, सीएचपी/सीपीपी, बचरा परियोजनाओं व क्षेत्रीय अस्पताल बचरा में झंडोत्तोेलन […]
फोटो 04 झंडोत्तोलन के बाद झंडे को सलामी देते जीएम व अधिकारीफोटो 05 दौड़ में शामिल लोगफोटो 06 सफाई करते जीएम व अन्यपिपरवार. सीसीएल पिपरवार क्षेत्र में शनिवार को कोल इंडिया का स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर महाप्रबंधक कार्यालय सहित क्षेत्र के अशोक, पिपरवार, सीएचपी/सीपीपी, बचरा परियोजनाओं व क्षेत्रीय अस्पताल बचरा में झंडोत्तोेलन किया गया. महाप्रबंधक कार्यालय पिपरवार में झंडोत्तोलन के बाद जीएम चरण सिंह ने सीसीएलकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि 1971 में कोल इंडिया का राष्ट्रीयकरण किया गया था. उन्होंने राष्ट्रीयकरण के मकसद को बताते हुए सीसीएलकर्मियों से ईमानदारी पूर्वक ड्यूटी करने की अपील की. इसके बाद अपने कार्र्य क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले 24 सीसीएलकर्मियों को पुरस्कृत किया. स्थापना दिवस पर दौड़ : कोल इंडिया के स्थापना दिवस पर शनिवार को पिपरवार क्षेत्र के जीएम चरण सिंह के नेतृत्व में दौड़ का आयोजन किया. इसमें जीएम सहित क्षेत्र के कई अधिकारी, श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि व स्कूली बच्चे शामिल हुए. इधर, कोल इंडिया स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को बसंत बिहार कॉलोनी में स्वच्छता अभियान चलाया गया. डीएवी स्कूल के बच्चांे ने घर-घर जा कर गंदगी न फैलाने की अपील की. अभियान में जीएम सहित एमएन ठाकुर, एसके सिन्हा, गोपाल प्रसाद, वी श्रीराम, डीसी त्रिपाठी, बीपी सिंह, पीके बेहरा, एसएन तिवारी, अमर कुमार, धीरेंद्र बिहारी, विद्यापति सिंह, इस्लाम अंसारी, रवींद्र नाथ सिंह, बीके झा, ललन सिंह, भीम सिंह यादव, संजीत सिंह, गुंजन सिंह, एसडी सिंह, सतीश पांडेय आदि मौजूद थे.