कल्याणपुर में पांच को निकाला जायेगा मुहर्रम का जुलूस
फोटो : 9 शांति समिति की बैठक में शामिल लोगपिपरवार. मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक शनिवार को हुई. पिपरवार थाना परिसर में हुई इस बैठक की अध्यक्षता सर्किल इंसपेक्टर राम अवध सिंह ने की. इसमें भाईचारे के साथ मुहर्रम मनाने का निर्णय लिया गया. पुलिस ने आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के […]
फोटो : 9 शांति समिति की बैठक में शामिल लोगपिपरवार. मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक शनिवार को हुई. पिपरवार थाना परिसर में हुई इस बैठक की अध्यक्षता सर्किल इंसपेक्टर राम अवध सिंह ने की. इसमें भाईचारे के साथ मुहर्रम मनाने का निर्णय लिया गया. पुलिस ने आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण अखाड़ों से सूर्यास्त से पूर्व कार्यक्रम संपन्न कराने की अपील की. अखाडों़ के पदाधिकारियों ने बताया कि पांच नवंबर को कल्याणपुर में व छह नवंबर को न्यूमंगरदहा गांव में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. मौके पर थाना प्रभारी अंजनी कुमार, एएसआई पीके मिश्रा, मुखिया ज्योति देवी, इस्लाम अंसारी, रवींद्र कुमार सिंह, प्रेम सागर मुंडा, भीम सिंह यादव, अभय सिंह, गुंजन सिंह, रवींद्र नाथ सिंह, मोख्तार खान, सरदार बख्शी सिंह, शोभा देवी, फारूख अंसारी, इदरीश अंसारी, मो ताजमुल, नागेश्वर राम, मो नसीम, सावित्री नायक, महावीर मिर्धा व विनोद सिंह आदि उपस्थित थे।