मसीही विश्वासियों ने की कब्र पूजा…ओके

फोटो :-खलारी. ईसाई धर्मावलंबियों ने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए रविवार को कब्र पूजा की. इस दौरान लपरा व जेहलीटांड़ कब्रिस्तान में मसीही विश्वासियों ने कब्र पर फूल-माला चढ़ाया तथा मोमबत्ती जलायी. जेहलीटांड़ कब्रिस्तान में फादर मनोज ने मिस्सा पूजा की. मौके पर संजय तिर्की, डॉ ए कुजूर, सी कुजूर, सिस्टर सेलेस्टिना, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:02 PM

फोटो :-खलारी. ईसाई धर्मावलंबियों ने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए रविवार को कब्र पूजा की. इस दौरान लपरा व जेहलीटांड़ कब्रिस्तान में मसीही विश्वासियों ने कब्र पर फूल-माला चढ़ाया तथा मोमबत्ती जलायी. जेहलीटांड़ कब्रिस्तान में फादर मनोज ने मिस्सा पूजा की. मौके पर संजय तिर्की, डॉ ए कुजूर, सी कुजूर, सिस्टर सेलेस्टिना, एम किंडो, ज्ञान कुजूर, बबलू किस्को, रीता एक्का, इनोसेंट कुजूर, ज्योति कुजूर, एलबिना टोपनो, प्रफुल्लित लकड़ा, रोबिन टोपनो, मरियानुस किंडो, प्रसन्न खलखो, रीता एक्का, रोबिन टोपनो, प्रकाश कुजूर, प्रमोद तिग्गा, अजय मिंज, पूनम किस्को, जेम्स कुजूर, मिस प्रेमी, बेंजामिन खलखो, फलवा कुजूर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version