महिलाओं ने शराब की भट्ठियों को नष्ट किया…ओके

फोटो- दारू बनाने के उपकरण को नष्ट करती महिलाएंपिस्कानगड़ी. प्रखंड के चिपरा पंचडीहा में महिला समिति की बैठक शांति तिर्की की अध्यक्षता में हुई. मौके पर पंचडीहा गांव को पूर्ण रूप से शराब मुक्त बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक के बाद महिलाओं ने गांव में घूम-घूम कर शराब की भट्ठियों को नष्ट किया. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:02 PM

फोटो- दारू बनाने के उपकरण को नष्ट करती महिलाएंपिस्कानगड़ी. प्रखंड के चिपरा पंचडीहा में महिला समिति की बैठक शांति तिर्की की अध्यक्षता में हुई. मौके पर पंचडीहा गांव को पूर्ण रूप से शराब मुक्त बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक के बाद महिलाओं ने गांव में घूम-घूम कर शराब की भट्ठियों को नष्ट किया. साथ ही शराब बनाते व पीते पकड़े जाने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूलने की घोषणा की. वहीं सूचना देनेवालों को पांच हजार रुपये का इनाम देने की बात कही. अभियान में जूनल तिर्की, सुमा उरांव, भीम उरांव, यशोदा तिर्की, फुलो देवी, बिरसी उराइन, भगमनी देवी, गहनी उराइन, पंचम देवी, देवती देवी, दुखनी, अंजू समेत बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. इधर, प्रखंड के केसारो गांव में भी महिलाओं ने गांव को शराब मुक्त बन बनाने का निर्णय लिया.

Next Article

Exit mobile version