प्रकाश पर्व पर निकली प्रभातफेरी….ओके
तस्वीर-01 प्रभातफेरी में शामिल श्रद्धालु.पिपरवार. बचरा में सिख समुदाय द्वारा प्रकाश पर्व को लेकर रविवार को प्रभातफेरी निकाली गयी. श्रद्धालु गुरुद्वारा से माइनर्स क्वार्टर, बाजारटांड़, अशोक विहार, चार नंबर चौक होेते हुए बसंत विहार कॉलोनी तक गये. इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया गया. प्रभात फेरी में बख्शी सिंह, सेवा सिंह, कलवंत सिंह, जग्गु सरदार, […]
तस्वीर-01 प्रभातफेरी में शामिल श्रद्धालु.पिपरवार. बचरा में सिख समुदाय द्वारा प्रकाश पर्व को लेकर रविवार को प्रभातफेरी निकाली गयी. श्रद्धालु गुरुद्वारा से माइनर्स क्वार्टर, बाजारटांड़, अशोक विहार, चार नंबर चौक होेते हुए बसंत विहार कॉलोनी तक गये. इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया गया. प्रभात फेरी में बख्शी सिंह, सेवा सिंह, कलवंत सिंह, जग्गु सरदार, बलदेव सिंह, बल्लु सिंह, निर्मल सिंह, इकबाल सिंह, सुरजीत सिंह, ग्रंथी कुलदीप सिंह, बंटी सिंह, मंगल सिंह, प्रताप सिंह, सिंटू सिंह आदि शामिल थे.