रेलकर्मी की सूझबूझ से हादसा टला…ओके

फोटो :-खलारी. रेलकर्मी की जागरूकता ने एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. मामला खलारी रेलवे स्टेशन का है. रविवार की सुबह 8़ 40 बजे डकरा साइडिंग से कोयला लेकर एक मालगाड़ी रेल कांटा से स्टेशन यार्ड की ओर जा रही थी. तभी उधर से गुजर रहे एक ट्रेन चालक की नजर मालगाड़ी के डिब्बा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:02 PM

फोटो :-खलारी. रेलकर्मी की जागरूकता ने एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची. मामला खलारी रेलवे स्टेशन का है. रविवार की सुबह 8़ 40 बजे डकरा साइडिंग से कोयला लेकर एक मालगाड़ी रेल कांटा से स्टेशन यार्ड की ओर जा रही थी. तभी उधर से गुजर रहे एक ट्रेन चालक की नजर मालगाड़ी के डिब्बा संख्या एसई 122575 के चक्के पर पड़ी. चक्के के धूरे से धुआं निकल रहा था. उसने तत्काल इसकी सूचना खलारी स्टेशन को दी. तुरंत मालगाड़ी को रोक दिया गया. इसके बाद उक्त डब्बे को गाड़ी से अलग कर किया गया. बाद रेल यातायात निरीक्षक संजय कुमार की पहल पर बरकाकाना से दुर्घटना बचाव की विशेष ट्रेन बुलायी गयी. समाचार लिखे जाने तक मालगाड़ी के डब्बे का चक्का बदलने का काम जारी था.

Next Article

Exit mobile version