कीर्तन मंडली रथ का नगर भ्रमण जारी….ओके
फोटो :-खलारी. अखंड कीर्तन कमेटी द्वारा आयोजित ‘सामूहिक नगर अखंड संकीर्तन’ का नगर भ्रमण रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. शनिवार की रात करकट्टा देवी मंदिर में कीर्तन किया गया. रविवार को पूर्वाहन 1.30 बजे कीर्तन मंडली करकट्टा शिवमंदिर, रोहिणी, धमधमिया होते हुए शाम में मोहननगर पहुंची. करकट्टा शिवमंदिर में आयोजित कीर्तन में राकेश […]
फोटो :-खलारी. अखंड कीर्तन कमेटी द्वारा आयोजित ‘सामूहिक नगर अखंड संकीर्तन’ का नगर भ्रमण रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. शनिवार की रात करकट्टा देवी मंदिर में कीर्तन किया गया. रविवार को पूर्वाहन 1.30 बजे कीर्तन मंडली करकट्टा शिवमंदिर, रोहिणी, धमधमिया होते हुए शाम में मोहननगर पहुंची. करकट्टा शिवमंदिर में आयोजित कीर्तन में राकेश सिंह, रवींद्र पासवान, गणेश पाहन, किशुन मुंडा, शत्रुघ्न मुंडा, अनिल लोहरा, हरि साव, हरेश सिंह, जनेशर पासवान, विकास कुमार, सोनू गंझू आदि शामिल हुए.