बच्चों को सामाजिक ज्ञान भी मिले : मल्लिक
संत थॉमस में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में नेहरू हाउस चैंपियनफोटो : राज कौशिक लाइफ रिपोर्टर @ रांचीसंत थॉमस स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेलकूद दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि आइपीएस राजकुमार मल्लिक ने कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा सामाजिक ज्ञान भी मिलना आवश्यक है. बच्चे अनुशासन और […]
संत थॉमस में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में नेहरू हाउस चैंपियनफोटो : राज कौशिक लाइफ रिपोर्टर @ रांचीसंत थॉमस स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेलकूद दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि आइपीएस राजकुमार मल्लिक ने कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा सामाजिक ज्ञान भी मिलना आवश्यक है. बच्चे अनुशासन और बड़ों का आदर कर ही अच्छे इनसान बन सकते हैं. विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट, कृष्ण लीला के माध्यम से मटका फोड़, भ्रष्टाचार को दूर करने का संदेश दिया. इसके अलावा कराटे, बैंड डिसप्ले,भांगड़ा, पिरामिड प्रस्तुत किया. प्राचार्य डॉ मोनी मैथ्यू ने अतिथियों को स्वागत किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई. सब जूनियर बालक वर्ग में अमृत रंजन, सब जूनियर बालिका वर्ग में सुफिया सुलताना, जूनियर बालक वर्ग में तसमित वर्मा, जूनियर बालिका वर्ग में तेजस्वनी सिंह, सब सीनियर बालक वर्ग में जय सूर्या, सब सीनियर बालिका वर्ग में प्राची राज सिंह व सीनियर बालक वर्ग में अमृत कुमार को पुरस्कृत किया गया. ओवर ऑल चैंपियन नेहरू हाउस बना.