शारदा ग्लोबल स्कूल में सत्र फरवरी से
सीबीएसइ स्कूल में फॉर्म उपलब्धसंवाददाता, रांचीशारदा ग्लोबल स्कूल कांके के बुकरू में फरवरी 2015 से सत्र शुरू होगा. स्कूल प्रबंधन से जुड़ी व सरला-बिरला स्कूल में प्राचार्या रही डॉ रंजना स्वरूप ने बताया कि स्कूल के सिटी ऑफिस सनराइज फोरम (302, थर्ड फ्लोर) सर्कुलर रोड में केजी वन से कक्षा छह तक का फॉर्म उपलब्ध […]
सीबीएसइ स्कूल में फॉर्म उपलब्धसंवाददाता, रांचीशारदा ग्लोबल स्कूल कांके के बुकरू में फरवरी 2015 से सत्र शुरू होगा. स्कूल प्रबंधन से जुड़ी व सरला-बिरला स्कूल में प्राचार्या रही डॉ रंजना स्वरूप ने बताया कि स्कूल के सिटी ऑफिस सनराइज फोरम (302, थर्ड फ्लोर) सर्कुलर रोड में केजी वन से कक्षा छह तक का फॉर्म उपलब्ध है. शहर का यह पहला सीबीएसइ स्कूल है, जहां लड़कियों (अभी कक्षा तीन से छह) को छात्रावास की सुविधा मिलेगी. इस स्कूल में विभिन्न खेलकूद, म्यूजिक, डांस व आर्ट स्टूडियो व छोटे बच्चों के लिए मिनी प्ले ग्राउंड की सुविधा भी रहेगी.