ट्रेनों में परीक्षार्थियों की भीड़, यात्री परेशान

तसवीर : अमित दास की लाइफ रिपोर्टर @ रांचीराजधानी में रविवार को कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा को लेकर शहर में विद्यार्थियों की काफी भीड़ जुटी. यह परीक्षा दो पाली में हुई. द्वितीय पाली की परीक्षा शाम चार बजे खत्म होते ही रांची रेलवे स्टेशन पर विद्यार्थियों की भीड़ जुटने लगी. बैजनाथ धाम और वनांचल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:02 PM

तसवीर : अमित दास की लाइफ रिपोर्टर @ रांचीराजधानी में रविवार को कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा को लेकर शहर में विद्यार्थियों की काफी भीड़ जुटी. यह परीक्षा दो पाली में हुई. द्वितीय पाली की परीक्षा शाम चार बजे खत्म होते ही रांची रेलवे स्टेशन पर विद्यार्थियों की भीड़ जुटने लगी. बैजनाथ धाम और वनांचल एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में खचाखच भीड़ थी. मौर्य एक्सप्रेस के स्टेशन पर आते ही परीक्षार्थी सीट के लिए दौड़ने लगे. स्लीपर कोच में भी विद्यार्थी घुस गये. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई. इसके अलावा इंटरसिटी एक्सप्रेस, टाटा पैसेंजर और पटना एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में उनकी भीड़ रही. इसके अलावा रांची लोहरदगा पैसेंजर व हटिया से खुलनेवाली कई ट्रेनें में भी भीड़ रही. प्लेटफॉर्म के बाहर व पूछताछ काउंटर पर भी छात्रों की भीड़ लगी हुई थी. इस कारण पूछताछ करने में भी आम यात्रियों को काफी परेशानी हुई. बसों में भी रही भीड़रांची से रामगढ़, हजारीबाग, डालटनगंज सहित अन्य जगहों के लिए खुलनेवाली बसों में भी परीक्षार्थियों की भीड़ जुटी. रामगढ़ सहित अन्य जगहों के लिए परीक्षार्थी टेंपो में ही बैठकर रवाना हो गये. शाम में बिहार जानेवाली कई बसों में परीक्षार्थियों की भीड़ रही.

Next Article

Exit mobile version