स्वच्छता के लिए प्रभात फेरी
तसवीर ट्रैक पर है-अपने घरों में कुड़ादान रखने की शपथ ली महिलाओं नेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीकेजीवीके, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण समिति की ओर से कांके प्रखंड के खटंगा में ग्रामीणों को साफ-सफाई व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी निकाली गयी़ समिति और केजीवीके के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर […]
तसवीर ट्रैक पर है-अपने घरों में कुड़ादान रखने की शपथ ली महिलाओं नेलाइफ रिपोर्टर @ रांचीकेजीवीके, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण समिति की ओर से कांके प्रखंड के खटंगा में ग्रामीणों को साफ-सफाई व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी निकाली गयी़ समिति और केजीवीके के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर लोगों को साफ-सफाई के बारे में बताया और ग्रामीणों के सहयोग से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की़ इसके बाद हुई बैठक में गांव की 85 महिलाओं ने शपथ ली कि वह अपने घरों में कू ड़ादान रखेंगी, जिससे दूसरों को प्रेरणा मिल सके़ अभियान को सफल बनाने में मुखिया अनिल लिंडा, राणा विकास, श्याम प्रजापति आदि की विशेष भूमिका रही.