शव के दाह संस्कार का मामला थाना पहुंचा
बड़कागांव. बड़कागांव थाना क्षेत्र के चेपाकला पंचायत में कब्र से एक शव को निकाल कर दाह संस्कार करने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार चेपाकला निवासी कुलदीप महतो की पत्नी रिबन देवी की मौत 30 अक्तूबर को हो गयी थी. कुलदीप महतो ने पिछले वर्ष ईसाई धर्म कबूल कर लिया था. […]
बड़कागांव. बड़कागांव थाना क्षेत्र के चेपाकला पंचायत में कब्र से एक शव को निकाल कर दाह संस्कार करने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार चेपाकला निवासी कुलदीप महतो की पत्नी रिबन देवी की मौत 30 अक्तूबर को हो गयी थी. कुलदीप महतो ने पिछले वर्ष ईसाई धर्म कबूल कर लिया था. इस कारण वह अपनी पत्नी को ईसाई रीति-रिवाज के अनुसार कब्र में दफनाया था. इसकी जानकारी मिलने पर हिंदू समुदाय के लोगों ने कुलदीप पर दबाव डाला. उस दिन से कुलदीप परेशान था. इसके बाद रविवार देर शाम शव को कब्र से निकाल कर उसका दाह संस्कार किया. इसकी सूचना बड़कागांव बिसस मिशनरी ऑफ कर्णपुरा के पास्टर नकुल महतो ने स्थानीय पुलिस को रविवार सुबह दी. स्थानीय पुलिस द्वारा इस मामले पर ध्यान नहीं दिये जाने के कारण पास्टर नकुल महतो ने एसपी को दूरभाष पर मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस इस मामले में सक्रियता दिखायी. इसकी जानकारी पास्टर नकुल महतो ने दी. इधर बजरंग दल के प्रखंड संयोजक इंगलेश सोनी ने बताया कि चेपाकला के 13 लोग ईसाई धर्म कबूल कर लिये थे लेकिन वे लोग पुन: हिंदू धर्म में वापस लौट गये हैं.