खनिज संपदाओं के ढेर पर बदहाल लातेहार तसवीर-30 लेट-9- नंदलाल दास, 30 लेट-10- आनंद सिंह, 30 लेट-11- वैद्यनाथ राम, 30 लेट-12- प्रकाश रामनहीं लगा एक भी कल-कारखानासुनील कुमार/ आशीष टैगोर, लातेहार शहर के रेलवे स्टेशन रोड पर अवस्थित सोल्वेंट एवं टेनिन प्लांट अविभाजित बिहार के समय से ही बंद पड़ा है. कारखाना बंद होने के कारण यहां के कर्मी ट्यूशन एवं मेकैनिक का काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं. आज यह कारखाना पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. पिछले विधानसभा चुनाव में तकरीबन हर प्रत्याशी कारखाना पहुंचे थे. इसे खुलवाने का आश्वासन दिया था. लातेहार को बालूमाथ एवं हेरहंज प्रखंड से जोड़ने वाली तुबेद नदी पर पुल निर्माण का कार्य 2009 से बंद है. पुल बन जाने से बालूमाथ एवं हेरहंज प्रखंड के लोगों को जिला मुख्यालय पहुंचने में काफी सहूलियत होती. वर्तमान में बालूमाथ की दूरी 50 किलोमीटर है. पुल बन जाने से इसकी दूरी 30 किलोमीटर से भी कम हो जाती. लातेहार में कोयला के अलावा बॉक्साइट, ग्रेफाइट का प्रचुर भंडार है. लेकिन आज तक यहां खनिज पर आधारित कोई भी कल-कारखाना नहीं लग सका. वर्ष 2005 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने हिंडालको ग्रुप के साथ लातेहार में एल्यूमिनियम कारखाना लगाने के लिए एमओयू किया था. यहां सर्वे आदि का काम प्रारंभ कर दिया था, लेकिन ऐन मौके पर कारखाना अन्यत्र स्थानांतरण कर दिया गया. जनहित के कार्यों को तवज्जो दिया: विधायकलातेहार विधायक वैद्यनाथ राम ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने व्यक्तिगत कार्यों को कभी महत्व नहीं दिया, बल्कि जनहित के कार्यों को अधिक तवज्जो दिया है. जनता के बीच उनकी छवि स्वच्छ है और इसका लाभ उन्हें इस चुनाव में मिलेगा. श्री राम ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में कई विकास के कार्य किये हैं. क्षेत्र की समस्याओं को निबटाने का भरसक प्रयास किया है और लातेहार से बेरोजगारी दूर करने के लिए यहां उद्योग-धंधों को लगाने के लिए सरकार को प्रेरित किया है.कोई ऐसा कार्य नहीं किया जो जनहित में हो : प्रकाश रामपिछले चुनाव में दूसरे स्थान पर रहने वाले पूर्व विधायक प्रकाश राम ने कहा कि वर्तमान विधायक अपने कार्यकाल में कोई ऐसा कार्य नहीं किया जो जनहित में हो. अपने निजी कार्यों को निबटने तथा फार्म हाउस निखारने में व्यस्त रहे. उन्होंने कहा कि राज्य के शिक्षा मंत्री रहते हुए भी बैद्यनाथ अपने गृह जिला या विधानसभा क्षेत्र में एक सरकारी कॉलेज तक नहीं खुलवा सके. विधानसभा क्षेत्र के लोगों की प्रतिक्रिया-विधायक का कार्यकाल संतोषजनक रहा है. उन्होंने विकास का कार्य तो किया, लेकिन जनता के साथ नहीं जुड़ पाने के कारण उनकी छवि धूमिल हुई है. नंदलाल दासक्षेत्र में विकास का कोई कार्य नहीं हुआ. विधायक सिर्फ अपने लोगों के बीच विधायक कोटा बांटते नजर आये. लंबित परियोजनाओं को पूरा कराने की दिशा में कोई कार्य नहीं किया.आनंद सिंह (मोंगर)कब बदलेगी तसवीर 27 लेट-6- अधूरा पड़ा तुबेद नदी पुललातेहार . लातेहार को हेरहंज एवं बालूमाथ से जोड़ने के लिए तुबेद नदी पर बनाये जा रहे पुल का निर्माण वर्ष 2009 से बंद है. राज्य संपोषित योजना के तहत 205.657 लाख रुपये की लागत से तुबेद नदी पर पुल का निर्माण कराया जाना था. कुल 135.449 लाख रुपये की राशि खर्च कर पुल निर्माण के प्राक्कलन के अनुसार सभी पिलरों को खड़ा कर दिया गया, लेकिन ढलाई का कार्य नहीं किया गया. पुल नहीं होने से बरसात के दिनों में स्थिति भयावह हो जाती है.कभी नहीं जीते क्षेत्रीय दल लातेहार विधानसभा क्षेत्र में कभी क्षेत्रीय दल चुनाव नहीं जीते हैं. पहले चुनाव से इस सीट पर कांग्रेस का असर है. भाजपा भी इस सीट से दो बार जीत चुकी है. यहां बिहार की राजनीति का असर है. वर्तमान विधायक इस सीट का प्रतिनिधित्व दो बार कर चुके हैं. एक बार जदयू तथा दूसरी बार भाजपा की टिकट से विधायक चुने गये हैं. कभी कांग्रेस के प्रभाव वाले इस क्षेत्र से पार्टी वर्ष 1985 के बाद नहीं जीती है. कौन-कब-कब जीता वर्षविजेतापार्टी1951गिरजानंदन सिंह / भागीरथ सिंहकांग्रेस 1957जॉन मुंजनी / लाल जगछात्री नाथ शाहदेवसीएनपीएसपीजीपी1962जेपी मुंजनीएसडब्ल्यूए1967टी सिंहकांग्रेस 1969जमुना सिंहबीजेएस1972विजॉय विरेंद्र कुमारकांग्रेस 1977रामदेवजेएनपी1980इंद्रनाथ भगत कांग्रेस 1985हरिदर्शन रामकांग्रेस 1990रामदेव रामभाजपा1995बलजीत रामजद2000वैद्यनाथ रामजदयू2005प्रकाश रामराजद2009वैद्यनाथ रामभाजपा विधानसभा क्षेत्र की स्थिति कुल बूथ : 252शहरी : 23 ग्रामीण : 202कुल मतदाता : 241327पुरुष : 126298महिला : 115029नामांकन की अंतिम तिथि : पांच नवंबरनामांकन पत्रों की जांच: सात नवंबरनाम वापस लेने की तिथि : 10 नवंबर मतदान की तिथि : 25 नवंबर
लातेहार (विधानसभा रिपोर्ट)
खनिज संपदाओं के ढेर पर बदहाल लातेहार तसवीर-30 लेट-9- नंदलाल दास, 30 लेट-10- आनंद सिंह, 30 लेट-11- वैद्यनाथ राम, 30 लेट-12- प्रकाश रामनहीं लगा एक भी कल-कारखानासुनील कुमार/ आशीष टैगोर, लातेहार शहर के रेलवे स्टेशन रोड पर अवस्थित सोल्वेंट एवं टेनिन प्लांट अविभाजित बिहार के समय से ही बंद पड़ा है. कारखाना बंद होने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement