रांची : झामुमो कोर कमेटी व विधायक दल की बैठक दो नवंबर को दिन के 11 बजे से शिबू सोरेन के आवास में होगी. इस बैठक में ही विधायक चमरा लिंडा समेत करीब एक दर्जन से अधिक लोग झामुमो में शामिल होंगे. बताया गया कि झाविमो के घुरन राम, आजसू के जुगल पाल, रोडि़या सोरेन, सुनील महतो, बाबर खान समेत कई लोग झामुमो में शामिल होंगे. इसी दिन झामुमो अपने प्रत्याशियों का चयन करेगा. जिसकी घोषणा देर रात या तीन नवंबर को की जायेगी.
झामुमो कोर कमेटी की बैठक आज, चमरा लिंड समेत कई शामिल होंगे (पढ़ कर लगायें)
रांची : झामुमो कोर कमेटी व विधायक दल की बैठक दो नवंबर को दिन के 11 बजे से शिबू सोरेन के आवास में होगी. इस बैठक में ही विधायक चमरा लिंडा समेत करीब एक दर्जन से अधिक लोग झामुमो में शामिल होंगे. बताया गया कि झाविमो के घुरन राम, आजसू के जुगल पाल, रोडि़या सोरेन, […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है