चुनाव प्रचार के लिए बूथ स्तरीय जनसभा की तैयारी करें : सुदेश
आजसू पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक आज वरीय संवाददाता, रांची आजसू पार्टी के विधानसभा प्रभारियों व चुनाव संचालन समिति की संयुक्त बैठक शनिवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता सुदेश महतो ने की. उन्होंने प्रभारियों से पार्टी द्वारा घोषित कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की. प्रथम चरण के 13 विधानसभाओं में जन भागीदारी सभा कर सामाजिक संगठनों, […]
आजसू पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक आज वरीय संवाददाता, रांची आजसू पार्टी के विधानसभा प्रभारियों व चुनाव संचालन समिति की संयुक्त बैठक शनिवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता सुदेश महतो ने की. उन्होंने प्रभारियों से पार्टी द्वारा घोषित कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की. प्रथम चरण के 13 विधानसभाओं में जन भागीदारी सभा कर सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों व अन्य संगठनों से क्षेत्र के विकास के लिए सुझाव प्राप्त कर विधानसभा स्तर पर चुनावी जनादेश पत्र को अंतिम रूप से देने का निर्णय लिया गया. श्री महतो ने प्रभारियों को निर्देश दिया कि चुनाव प्रचार के लिए बूथ स्तरीय जनसभा की तैयारी करें. चुनाव प्रभारी चुनाव संचालन समिति के साथ मिल कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करेंगे. दो नवंबर को सिल्ली में विजय संकल्प सभा व रामगढ़ विधानसभा में विधायक द्वारा किये गये कार्यों से संबंधित रिपोर्ट कार्ड जारी किया जायेगा. दो नवंबर को ही पार्टी अध्यक्ष के आवास पर संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी, कमल किशोर भगत, रामचंद्र सहिस, नवीन जायसवाल, उमाकांत रजक, डॉ देवशरण भगत, योगेंद्र महतो, प्रदीप प्रसाद, दामोदर महतो, लाल सूरज, मंटू महतो, जाकिर हुसैन, चुनाव संचालन समिति के लोकनाथ महतो, हसन अंसारी, प्रभाकर तिर्की, डोमन सिंह मुंडा, जय शंकर चौधरी, अशोक नाग, विनय भारत, विकास राणा, संतोष महतो, प्रमोद चौरसिया सहित कई लोग उपस्थित थे.